Shani Dev and Hanuman ji Hd Images

आज हम आपको शनि देव के हनुमान जी डरने की वो रोचक कथा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको शायद ही पता हो।  

Hanuman and Shani dev HD Images

Hanuman and Shani dev HD Images

Shani Dev And Hanuman: शनिवार के दिन कर्मों का लेखा जोखा रखने वाले शनि देव की पूजा का विधान है। शनि देव से जुड़ी कई रोचक कथाएं हैं जिनका जिक्र हिन्दू धर्म ग्रंथों में मिलता है। उन्हीं में से एक है शनि देव के हनुमान जी डरने के पीछे की कथा।

यह तो सभी जानते हैं कि शनिदेव हनुमान जी से डरते हैं और इसी कारण से शनि की वक्र दृष्टि से बचने के लिए मंगलवार के साथ साथ शनिवार के दिन भी हनुमान जी की पूजा और उनके मंत्रों का जाप करने के लिए ज्योतिष और धर्म जानकारों द्वारा बोला जाता है लेकिन शनि देव के हनुमान जी से डरने का कारण शायद ही आपको पता हो।

हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वार दी गई जानकारी के आधार पर आपको बताते हैं शनिदेव के हनुमान जी से भयभीत रहने के पीछे की रोचक कथा के बारे में। साथ ही, हम आपको शनि देव द्वारा हनुमान जी को वरदान दिए जाने के बारे में भी जानकारी साझा करेंगे।

कथा 1

  • शास्त्रों में वर्णित कथा के अनुसार, एक बार हनुमान जी श्री राम का ध्यान कर रहे थे कि तभी वहां शनि देव आ गए। शनि देव के आगमन पर हनुमान जी ने उनका किसी भी प्रकार का कोई स्वागत नहीं किया जिसके पीछे का कारण स्पष्ट है कि वह राम नाम में लीन थे।
  • शनि देव को यह देख क्रोध आया और उन्होंने हनुमान जी का ध्यान भंग करने की कोशिश की। हनुमान जी ने शनि देव को कई संकेत दिए लेकिन शनि देव ने हनुमान जी के ध्यान में विघ्न डालना जारी रखा।

इसे जरूर पढ़ें:Friday Mantra: शुक्रवार के दिन जपें शुक्र ग्रह के ये मंत्र, मुसीबतों का हो सकता है अंत

  • हनुमान जी (हनुमान जी के 12 नाम) ने क्रोध में आकर शनि देव को अपनी पूंछ में लपेट कर जमीन पर पटका और फिर आकाश में फेंक दिया जिसके बाद शनि देव को अपनी भूल का एहसास हुआ और उन्होंने हनुमान जी से क्षमा मांगी साथ जी ये वरदान भी दिया कि शनिवार के दिन जो भी व्यक्ति हनुमान जी को तेल चढ़ाएगा उसके जीवन के सभी कष्ट शनि देव हर लेंगे।

कथा 2

  • पौराणिक कथा के अनुसार, जब त्रेता युग में हनुमान जी श्री राम के वनवास के दौरान माता सीता की खोज के लिए लंका पहुंचे तब उन्होंने रावण की लंका के एक छोटे से तहखाने में शनि देव को बंधी बना पाया।
hanuman shani dev
  • हनुमान जी शनिदेव के पास पहुंचे तो शनिदेव ने उन्हें सारा वृत्तांत सुनाया कि कैसे शनि की वक्र दृष्टि से बचने के लिए रावण ने उन्हें बंदी बनाकर एक छोटे से तहखाने में छुपा दिया जिससे कोई भी देवी देवता उनकी सहायता के लिए उन्हें खोज न पाएं।

इसे जरूर पढ़ें: घर के मुख्य द्वार के ये बदलाव ला सकते हैं सुख-शांति

  • यह सुनकर हनुमान जी को बड़ा दुख हुआ और उन्होंने शनि देव की विनती पर रावण की कैद से उन्हें मुक्त करा दिया। माना जाता है कि शनि देव के कारण ही हनुमान जी लंका दहन की घटना को अंजाम दे पाए थे।
  • दरअसल, जब हनुमान जी ने शनि देव को रावण के अत्याचार से मुक्त कराया तब शनि देव ने समूची लंका पर अपनी वक्र दृष्टि डाली जिसके बाद हनुमान जी के लिए लंका का दहन करना सहज हो गया।

Hanuman and Shani dev HD Images Download

lord hanuman saturn
  • इसके अलावा, हनुमान जी के शनि देव को मुक्त कराए जाने पर शनि देव (शनि देव की कृपा पाने के उपाय) हनुमान जी से प्रसन्न थे जिसके बाद उन्होंने हनुमान जी को यह वरदान दिया कि जो भी कोई व्यक्ति हनुमान जी की पूजा करेगा और शनिवार के दिन उनके मंत्रों का जाप करेगा शनि देव उसे कभी परेशान नहीं करेंगे और न ही उस व्यक्ति पर अपनी वक्र दृष्टि डालेंगे।

तो ये थी शनि देव के हनुमान जी से डरने के पीछे की कथा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *