ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स | Dholak Bhajan Lyrics In Hindi

Most Popular Bhajans :-

राम का नाम लेकर जो मर जाएंगे वो अमर नाम दुनिया में कर जायेंगे भजन लिरिक्स

दाता एक राम, भिखारी सारी दुनिया: भजन (Data Ek Ram Bhikhari Sari Duniya

  1. ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स ( ढोलक भजन लिरिक्स )
    1. राम और लक्ष्मण दशरथ के बेटे (Ram Aur Lakshman Dashrath Ke Bete) – Traditional
    2. श्री राम लक्ष्मण दोनों किस हाल में होंगे,उन लाडलो के दर्शन साल में होंगे,
    3. हे राम हे राम जग में साचो तेरो नाम lyrics
    4. गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो | Govind Bolo Hari Gopal Bolo Lyrics In Hindi

Table of Contents

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स ( ढोलक भजन लिरिक्स )

1. बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए लिरिक्स

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए,

आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

बच्चो से मईया कभी रूठ भी जाये तू,

मानती है मईया मनाने वाला चाहिए,

आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

सारे बोलो जय माता दी,

करो सहाई जय माता दी,

श्री बाण गंगा जय माता दी,

पानी ठंडा जय माता दी,

गोते लालो जय माता दी,

मल मल नहालो जय माता दी,

जयकारे लालो जय माता दी,

सारे बोलो जय माता दी,

आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

रुखा सुखा जैसा भी भोग जो लगाएगा,

खाती है मईया खिलाने वाला चाहिए,

आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

माँ चरण पादुका जय माता दी,

तुम सिर को झुकाओ जय माता दी,

जय दर्शन देगी जय माता दी,

फिर कटे चौरासी जय माता दी,

बेटी भी बोले जय माता दी,

बेटा भी बोले जय माता दी,

बहु भी बोले जय माता दी,

सासु भी बोले जय माता दी,

आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

मईया जी को लाल चुनर चोला बड़ा प्यार है,

सजती है मईया सजाने वाला चाहिए,

आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

माँ तुम्हे बुलाये जय माता दी,

माँ किरपा बरसाए जय माता दी,

माँ भाग सवारे जय माता दी,

माँ पार उतरे जय माता दी,

माँ ज्वाला देवी जय माता दी,

माँ माँ चिंतापूर्ण जय माता दी,

माँ नैना देवी जय माता दी,

माँ कालका रानी जय माता दी,

आती है मईया बुलाने वाला चाहिए ॥

मईया के हरदम भरे ही भंडारे है,

भरती है झोलीया फ़ैलाने वाला चाहिए,

आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

सारे बोलो जय माता दी,

करो सहाई जय माता दी,

श्री बाण गंगा जय माता दी,

पानी ठंडा जय माता दी,

गोते लालो जय माता दी,

मल मल नहालो जय माता दी,

जयकारे लालो जय माता दी,

सारे बोलो जय माता दी,

आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

2. मेरी नैया में लक्ष्मण राम गंगा मैया धीरे बहो लिरिक्स

मेरी नैया में लक्ष्मण राम,

ओ गंगा मैयाँ धीरे बहो,

गंगा मैयाँ हो गंगा मैयाँ,

मेरी नैया मे चारों धाम,

ओ गंगा मैयाँ धीरे बहो,

गंगा मैयाँ हो गंगा मैयाँ ॥

उछल उछल मत मारो हिचकोले,

देख हिचकोले,

मेरा मनवा डोले,

मेरी नैया में चारों धाम, गंगा मैयाँ धीरे बहो,

मेरी नैया मे लक्ष्मण राम गंगा मैयाँ धीरे बहो ॥

गंगा मैयाँ हो गंगा मैयाँ ॥

टूटी फूटी काठ की नैया,

तूम बिन मैयाँ कौन खिवैया,

मेरी नैया है बीच मझधार, ओ गंगा मैयाँ धीरे बहो

मेरी नैया मे लक्ष्मण राम गंगा मैयाँ धीरे बहो ॥

गंगा मैयाँ हो गंगा मैयाँ ॥

दीन दुखी के यह रखवाले,

दुष्टो को भी यह तराने वाले,

अब आए है मेरे धाम, ओ गंगा मैयाँ धीरे बहो,

मेरी नैया में लक्ष्मण राम गंगा मैयाँ धीरे बहो ॥

गंगा मैयाँ हो गंगा मैयाँ ॥

मेरी नैया मे लक्ष्मण राम

ओ गंगा मैयाँ धीरे बहो

गंगा मैयाँ हो गंगा मैयाँ,

मेरी नैया में चारों धाम,

ओ गंगा मैयाँ धीरे बहो

गंगा मैयाँ हो गंगा मैयाँ ॥

3. केकैयी तूने लूट लिया दशरथ के खजाने को लिरिक्स

कैकई तूने लुट लिया,

दशरथ के खजाने को,

तू तरस जाएगी रानी,

तू तरस जाएगी रानी,

मांग अपनी सजाने को,

कैकई तुने लुट लिया,

दशरथ के खजाने को ॥

भाल तरसेगा बिंदिया को,

आँख तरसेगी कजरे को,

हाथ तरसेंगे कंगन को,

बाल तरसेंगे गजरे को,

तू तरस जाएगी रानी,

तू तरस जाएगी रानी,

सबसे मिलने मिलाने को.

कैकई तुने लुट लिया,

दशरथ के खजाने को ॥

मार पाई ना तू मन को,

तूने जाना है धन जन को,

रघुकुल के जीवन को,

राम भेजे है वन को,

तूने रस्ता चुना रानी,

तूने रस्ता चुना रानी,

सीधे नरक में जाने को,

कैकई तुने लुट लिया,

दशरथ के खजाने को ॥

राम प्राणों से प्यारे मेरे,

नैनो के है तारे मेरे,

तूने वर माँगा था मुझसे,

ये उम्मीद ना थी तुझसे,

रानी वन में ना तुम भेजो,

रानी वन में ना तुम भेजो,

रघुकुल के घराने को.

कैकई तुने लुट लिया,

दशरथ के खजाने को ॥

कैकई तूने लुट लिया,

दशरथ के खजाने को,

तू तरस जाएगी रानी,

तू तरस जाएगी रानी,

मांग अपनी सजाने को,

कैकई तुने लुट लिया,

दशरथ के खजाने को ॥

4. सारी दुनिया पानी में भजन करो जिंदगानी में लिरिक्स

सारी दुनिया पानी में,

भजन करो जिंदगानी में,

सारी दुनिया पानी में,

भजन करो जिंदगानी में,

राम लखन दशरथ के बेटा,

वन भेजे महतारी में,

भजन करो जिंदगानी में ॥

श्री राम जी नाव में बैठे,

नांव छोड़ दई पानी में,

भजन करो जिंदगानी में,

सारी दुनिया पानी में,

भजन करो जिंदगानी में ॥

पंचवटी पै सिया चुराई,

सिया पहुंच गई पानी में,

भजन करो जिंदगानी में,

सारी दुनिया पानी में,

भजन करो जिंदगानी में ॥

सीता जी की सुध लेने को,

हनुमत पहुंचे पानी में,

भजन करो जिंदगानी में,

सारी दुनिया पानी में,

भजन करो जिंदगानी में ॥

हनुमान ने लंका जलाई,

पूछ बुझा दई पानी में,

भजन करो जिंदगानी में,

सारी दुनिया पानी में,

भजन करो जिंदगानी में ॥

हनुमान ने करी लड़ाई,

आया पसीना पानी में,

भजन करो जिंदगानी में,

सारी दुनिया पानी में,

भजन करो जिंदगानी में ॥

एक बूंद गिरी,

मछली के मुख में,

गर्भ ठहर गये पानी में,

भजन करो जिंदगानी में,

सारी दुनिया पानी में,

भजन करो जिंदगानी में ॥

श्रीराम ने करी है पूजा,

पुल बंध वाय दिए पानी में,

भजन करो जिंदगानी में,

सारी दुनिया पानी में,

भजन करो जिंदगानी में ॥

राम नाम पत्थर लिखवाये,

पत्थर तेरा ही पानी में,

भजन करो जिंदगानी में,

सारी दुनिया पानी में,

भजन करो जिंदगानी में ॥

लक्ष्मण जी के शक्ति लगी थी,

हनुमत नहाए पानी में,

भजन करो जिंदगानी में,

सारी दुनिया पानी में,

भजन करो जिंदगानी में ॥

सारी दुनिया पानी में,

भजन करो जिंदगानी में,

सारी दुनिया पानी में,

भजन करो जिंदगानी में ॥

5. मेरे बन जाएं बिगड़े काम गजानन तेरे आने से लिरिक्स

मेरे बन जाएं बिगड़े काम,

गजानन तेरे आने से,

आने से तेरे आने से,

मेरे बन जाएं बिगड़े काम,

गजानन तेरे आने से ॥

मेरी बगिया देवा सूनी पड़ी हैं,

मेरी बगिया ने खिल जाएं फूल,

गजानन तेरे आने से,

मेरे बन जाएं बिगड़े काम,

गजानन तेरे आने से ॥

मेरी गलियां देवा सूनी पड़ी हैं,

मेरी गलियों में मच जाए धूम,

गजानन तेरे आने से,

मेरे बन जाएं बिगड़े काम,

गजानन तेरे आने से ॥

मेरा अंगना देवा सूना पड़ा है,

मेरे अंगना में आए बहार,

गजानन तेरे आने से,

मेरे बन जाएं बिगड़े काम,

गजानन तेरे आने से ॥

मेरा मंदिर देवा सूना पड़ा है,

मेरे मंदिर में जल जाए ज्योत,

गजानन तेरे आने से,

मेरे बन जाएं बिगड़े काम,

गजानन तेरे आने से ॥

6. आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में भजन लिरिक्स

आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में,

आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में,

मिलेंगे सत्संग में, मिलेंगे सत्संग में,

आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में…

घर का ताला खुले चाबी से,

मन का ताला खुले सत्संग में,

आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में,

आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में…

घी का दीपक जले मंदिर में,

मन का दीपक जले सत्संग से,

आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में,

आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में….

कमल का फूल खिले कीचड़ में,

मन का फूल खिले सत्संग में,

आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में,

आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में….

तन का मैल धुले साबुन से,

मन का मैल धुले सत्संग में,

आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में,

आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में….

7. ले चल अपनी नगरिया राधा के सांवरिया लिरिक्स

ले चल अपनी नगरिया राधा के सांवरिया….

सिर पर घोड़ा घोड़े पर गगरी,

छलकत जावे नगरिया राधा के सांवरिया…

मधुबन में तू गाय चरावे,

और ओढ़े काली कमरिया राधा के सांवरिया….

वृंदावन में रास रचावे,

और संग में ब्रज की गुजरिया राधा के सांवरिया…

मधुर मधुर बांसुरिया बजावे,

और बाजे मेरी पायलिया राधा के सांवरिया…

रिमझिम रिमझिम मेवा बरसे,

और भीगे मेरी चुनरिया राधा के सांवरिया…

जमुना तट पर मुरली बजावे,

सग में दाऊ भैया राधा के सांवरिया…

चंद्र सखी भज बालकृष्ण छवि,

ले लऊ तेरी बलैया राधा के सांवरिया….

8. डमरू बजे दिन रात भोले तेरे मन्दिर में लिरिक्स

” डम डम डमरू बाज रहा

भोले का डमरू बाज रहा ” 

डमरू बजे दिन रात भोले तेरे मन्दिर में,

मन्दिर में तेरे मन्दिर में,

हां डमरू बजे दिन रात भोले तेरे मन्दिर में….

कान्हा जी आए संग राधा जी को लाए,

बंसी बजे दिन रात भोले तेरे मन्दिर में,

हां डमरू बजे दिन रात भोले तेरे मन्दिर में…

ब्रम्हा जी आए संग ब्रम्हाणी जी को लाए,

वेद सुने दिन रात भोले तेरे मन्दिर में,

हां डमरू बजे दिन रात भोले तेरे मन्दिर में….

भोले तेरे मन्दिर में विष्णु जी आए,

विष्णु जी आए संग लक्ष्मी की को लाए,

चक्र चले दिन रात भोले तेरे मन्दिर में,

हां डमरू बजे दिन रात भोले तेरे मन्दिर में….

भोले तेरे मन्दिर में गणपति जी आए,

गणपति जी आए संग रिद्धि सिद्धि लाए,

लड्डू बटे दिन रात भोले तेरे मन्दिर में,

हां डमरू बजे दिन रात भोले तेरे मन्दिर में….

भोले तेरे मन्दिर में भक्त भी आए,

भक्त भी आए ढोलक मंजीरा ये लाए,

भजन करे दिन रात भोले तेरे मन्दिर में,

हां डमरू बजे दिन रात भोले तेरे मन्दिर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *