राम दीवाना हो मस्ताना झूमे देखो बजरंगबली

Ram diwana ho mastana Jhoome Dekho Bajrangbali

राम दीवाना हो मस्ताना, झूमे देखो बजरंगबली
बजरंगबली बजरंगबली, झूमे देखो बजरंगबली

श्री राम की धुन में रहता, हर दम ये मतवाला ।
पवन पुत्र है वीर बजरंगी, अंजनी माँ का लाला ।
इनके चरणों में रहकर के, साऱी विपदा टली टली ॥
राम दीवाना हो मस्ताना, झूमे देखो बजरंगबली…

सियाराम के सारे कारज, पल में ही सवारे।
सीता माँ की सुध लाये, और लखन के प्राण बचाये ।
रावण की लंका में पहुंचे  देखो मच गयी है खाल बली ॥
राम दीवाना हो मस्ताना, झूमे देखो बजरंगबली…

इनकी कृपा पाना चाहो, राम नाम गुण गालो ।
राम बसे इनके हिर्दय में, तुम इनको हिर्दय में बसा लो ।
कलयुग में है इनके नाम की धूम मची है गली गली ॥
राम दीवाना हो मस्ताना, झूमे देखो बजरंगबली…

RELATED – हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा लिरिक्स

आज मंगलवार है महावीर का वार है ये सच्चा दरबार है

One Reply to “राम दीवाना हो मस्ताना झूमे देखो बजरंगबली”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *